Best First Sight Love Shayari

Best First Sight Love Shayari

Best First Sight Love Shayari – पहली नज़र का वो एहसास जो ज़िंदगीभर नहीं भूलता

कभी-कभी नज़रों का मिलना भी इत्तफ़ाक़ नहीं होता… वो एक पल, जब किसी अजनबी को देखकर दिल ज़रा तेज़ धड़कने लगता है — बस वहीं से पहली नज़र का प्यार शुरू होता है। हाँ, शायद इसी को कहते हैं Best First Sight Love, जहाँ तुम किसी को बिना जाने चाहने लगते हो। न कोई बात हुई होती है, न कोई मुलाक़ात… फिर भी दिल किसी अंजान को अपना मान लेता है।

मुझे याद है, एक दिन अचानक उसे देखा था — सफ़ेद कपड़ों में, मुस्कुराते हुए… और उस पल लगा, दुनिया थम सी गई। जैसे आसमान ने भी झुककर कहा हो, “देखो, यही वो है…” शायद प्यार ऐसा ही होता है, बिना इरादे के, बिना किसी तैयारी के। वो बस हो जाता है… और फिर सारी उम्र उसी पल में अटकी रह जाती है।

जब पहली नज़र में दिल हार गया

नज़र मिली तो लगा, ज़िंदगी मिल गई,
एक पल में दिल ने मोहब्बत की डील कर ली।

हर चीज़ ‘हद” में अच्छी लगती हैं,मगर
तुम हो के हमे,‘बे हद” अच्छे लगते हो!

न जाने क्यों तेरा ही चेहरा नजर आता है,
जब भी कोई तेरा नाम लेता है!

हमारी निगाहों ने जो आपको क्या सेहराया आपकी अदाओं ने दिवाना बना दिया
हम जो घूमे भंवरे की तरह आपने हमे बस बंजारा समझ लिया…

आपकी हर अदा हर बात मेरे लिये खास है,
शायद इसलिए यही प्यार का पहला एहसास है

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !

पहली नजर का प्यार कुछ ऐसा ही होता होगा, जिसमें
कुछ खास लोग अपनी जिंदगी से भी प्यारे लगने लगते हैं।

मुझे तुमसे उतनी ही मोहब्बत है,
जितनी कि आसमान को सितारों से है।

तुम्हारे साथ होने पर मुझे लगता है, काश वक्त
उसी पल में ठहर जाता, तो कितना अच्छा होता।

कोई अजनबी इतना ख़ास हो गया है,
लगता है हमें सच्चा प्यार हो गया है !

तुम्हारी एक झलक पाने के लिए मेरा दिल जितना बेचैन
रहता है, मैंने इसे इतना बेचैन कभी भी नहीं देखा।

मैं तुम्हें पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता/चाहती।
तुम्हारा प्यार पाना मेरी जिंदगी का मकसद बन गया है।

तुम्हें मिलकर मेरे दिल को जो सुकून मिलता है,
वो सुकून दुनिया के किसी भी सुख में नहीं है।

प्यार की पहली नज़र हम पर कर गई ऐसा असर हुआ जब
बेकरार दिल हमारा होंठों पर रह गया बस नाम तुम्हारा।

वो पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो भी खुद को न संभाल पाए और हम खुद भी को !

पहली मुलाक़ात की मीठी यादें

पहली नज़र में जो महसूस हुआ था,
वो आज तक किसी और में नहीं हुआ था…

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर ,की जुदाई सदियों सी
लगती है पता नहीं क्यों ,जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है!

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है !

तेरे नाम से मेरा नाम जोड़ना अच्छा लगता है,जैसे हमारी
पिछली मुलाक़ात,आज की मुलाक़ात से जुड़ी हो

जाने क्यों भीड़ का हर चेहरा मुझे तुम-सा लगता है,
सही कहते हैं लोग कि एक नजर में भी प्यार होता है।

चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है !

मेरी सबसे बड़ी ताकत तुम हो और
मुझे इस बात पर बेहद गर्व है।

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,और सांस बनकर हम आएँगे!

तुम मेरी जिंदगी का वो उजाला हो, जिसने मेरे
अंधेरे जीवन को खुशियों से भर दिया है।

1बेवजह तो मुझे तुमसे इतनी मुहब्बत नहीं हुई होगी,
थोड़ा कसूर तुम्हारी आंखों का भी रहा होगा।

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ, जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया !

जब तुम मुस्कुराते हो, तो तुम्हारा चेहरा
दुनिया का सबसे हसीन चेहरा लगता है।

जाने कैसे एक अजनबी-सा चेहरा दिल के इतना करीब हो गया,
इस तरह मुझे तुमसे पहली नजर वाला प्यार हो गया।

दुख, दर्द, नींद और प्यास, तुमसे मिलकर
ये सभी भाव अनजाने से लगने लगे हैं।

हमें आदत नहीं हर किसी मर मिटने की, तुझे में बात ही
कुछ ऐसी थी की दिल ने सोचने की हमें मोहलत ना दी !

इश्क़ का पहला एहसास

तेरी नज़र ने जो असर किया,
दिल ने कहा बस यही मुक़द्दर लिखा…

पहली नज़र में इश्क़ हुआ या खुदा का इशारा था,
जो भी था, अब तो हर धड़कन में तेरा नज़ारा था…

आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,दिल में हम बस जाएंगे ,
तमन्ना है अगर मिलने की तो ,बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे!

जाने क्यों तुम्हारी मुस्कान मुझे अच्छी लगने लगी है,
तुम्हारे चेहरे में अपनी ही झलक मुझे दिखने लगी है।

खुदा करे मेरी हर दुआ कुबूल हो जाए,
ताउम्र साथ तुम्हारा पाकर मुझे सुकून मिल जाए।

ज़िन्दगी के हर मोड़,पर तुमने मेरा साथ दिया,
क्या तुम अब हमारे ,बच्चों का ख्याल रखोगी

तुमसे प्यार का वादा कर,तेरे साथ चल दिए हैं!,
अब बेबस नहीं हम,तुम हमारे कारवान मिल गये हैं!

तुमसे किए गए वादे को मैं कभी तोड़ना नहीं चाहता,
हथेलियों में पकड़ा तुम्हारा हाथ कभी छोड़ना नहीं चाहता।

पहली नजर के पहले प्यार को तुमने स्वीकारा है,
मेरे सुनामी से जीवन को प्यार से तुमने संवारा है।

अजीब सी बेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता !

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर !

चेहरा तुम्हारा दिख जाए, तो हर कली खिलने लगती है,
कांटों से भरी राह भी कोमल फूलों-सी दिखने लगती है।

खुदा करे ये मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे !

तुम्हें पहली नजर में देखते ही धड़कनें मेरी रुक-सी गई,
मुस्कुराये तुम ऐसे कि चलती सांसें थम-सी गईं।

कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में,
की पहली बार में ही हमें उनसे प्यार हो गया !

सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,
तेरे साथ होने की ख़ुशी अपनी जगह !

पहली नजर के प्यार से मैं अब तक था बेखबर,
मिला जब तुमसे, तो हुई इस प्यार की कदर।

तु मिल गया तो मुझे खुद पर नाराज है,
तुझे इतना चाहने से मेरा खुदा भी मुझसे नाराज़ है !

खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा !

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम !

तुम्हारे पास न होने से सब कुछ अधूरा-सा लगता है,
नजदीक तुम्हारे होते ही आधा चांद भी पूरा-सा लगता है।

Main Zoya hoon… पिछली बार मैंने “Chocolate Lover Shayari” लिखी थी — मीठे प्यार की ख़ुशबू के साथ। और आज… मैं आई हूँ “Best First Sight Love Shayari” लेकर, जहाँ हर दिल ने कभी न कभी किसी नज़र में खुद को खोया है…

पहली नज़र का प्यार कोई फ़िल्मी कहानी नहीं, ये असली एहसास होता है — सच्चा, पवित्र और अनकहा। ये वो लम्हा है जो वक्त को रोक देता है और ज़िंदगी को नया मतलब दे देता है। शायद इसलिए कहते हैं — पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, क्योंकि वो सिर्फ़ किसी इंसान से नहीं, बल्कि उस एहसास से होता है जो तुम्हें खुद से जोड़ देता है।

Scroll to Top